एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन दिसंबर में 15 प्रतिशत बढ़ा, बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी

एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन दिसंबर में 15 प्रतिशत बढ़ा, बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी

एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन दिसंबर में 15 प्रतिशत बढ़ा, बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी
Modified Date: January 1, 2026 / 08:30 pm IST
Published Date: January 1, 2026 8:30 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिसंबर में लौह अयस्क उत्पादन में सालाना आधार पर 14.64 प्रतिशत और बिक्री में 18.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

खनन कंपनी ने दिसंबर 2025 में 54 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया, जो वर्ष 2024 के इसी महीने में 47.1 लाख टन से कहीं ज्यादा है।

समीक्षाधीन महीने में लौह अयस्क की बिक्री बढ़कर 66.4 लाख टन हो गई। जबकि दिसंबर 2024 में यह 39.1 लाख टन थी।

 ⁠

इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनएमडीसी का कुल उत्पादन वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल-दिसंबर में बढ़कर 3 करोड़ 68 लाख टन हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष के नौ महीने में 3 करोड़ 7 लाख टन का हुआ था।

इस दौरान बिक्री भी अप्रैल-दिसंबर 2024-25 के 3 करोड़ 18 लाख टन से बढ़कर 3 करोड़ 49.2 लाख टन हो गई।

इस्पात मंत्रालय के तहत एनएमडीसी भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है, जो देश के इस्पात बनाने वाले मुख्य कच्चे माल की 20 प्रतिशत से ज्यादा जरूरत को पूरा करती है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में