‘डिजिटल गोल्ड’ को विनियमित करने पर विचार नहीं: सेबी प्रमुख

'डिजिटल गोल्ड' को विनियमित करने पर विचार नहीं: सेबी प्रमुख

‘डिजिटल गोल्ड’ को विनियमित करने पर विचार नहीं: सेबी प्रमुख
Modified Date: November 21, 2025 / 09:31 pm IST
Published Date: November 21, 2025 9:31 pm IST

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि बाजार नियामक ‘डिजिटल गोल्ड’ या ‘ई-गोल्ड’ उत्पादों को विनियमित करने पर विचार नहीं कर रहा है, क्योंकि ये उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं।

पांडेय ने रीट और इनविट पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा कि सोने से संबंधित विनियमित निवेश म्यूचुअल फंडों के एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के माध्यम से या अन्य व्यापार योग्य गोल्ड प्रतिभूतियों के माध्यम से किए जा सकते हैं।

 ⁠

यह स्पष्टीकरण डिजिटल गोल्ड उद्योग द्वारा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से डिजिटल गोल्ड मंच को औपचारिक विनियमन के तहत लाने का आग्रह किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है।

इस महीने की शुरुआत में सेबी ने निवेशकों को डिजिटल या ई-गोल्ड उत्पादों में निवेश करने के खिलाफ चेतावनी दी थी।

नियामक ने कहा था कि ऐसे साधन उसके नियामक ढांचे के बाहर आते हैं और इनमें जोखिम शामिल हैं।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में