नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी कॉग्निजेंट ने मंगलवार को वेतन वृद्धि में देरी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया। कंपनी ने कहा कि वेतन वृद्धि प्रक्रिया में कोई देरी नहीं होगी और पात्र कर्मचारियों के लिए योग्यता अनुसार वृद्धि अगस्त में की जाएगी।
अमेरिकी कंपनी ने बयान में कहा कि वह मार्च के मध्य में पात्र सहकर्मियों को बोनस का भुगतान भी करेगी।
कंपनी ने कहा, ‘‘पात्र सहकर्मियों के लिए योग्यता अनुसार वृद्धि पिछले चक्र के ठीक एक साल बाद अगस्त में की जाएगी। वास्तव में, अगस्त, 2025 चक्र के साथ, हमारे अधिकांश सहयोगियों को पिछले चार वर्षों के भीतर पांच बार योग्यता अनुसार वेतन वृद्धि होगी। वेतन वृद्धि चक्र में कोई देरी नहीं हुई है और इस मामले में कोई भी दावा गलत है।’’
भाषा रमण अजय
अजय