कीमतों में और सुधार की उम्मीद नहीं: जेएसडब्ल्यू स्टील

कीमतों में और सुधार की उम्मीद नहीं: जेएसडब्ल्यू स्टील

कीमतों में और सुधार की उम्मीद नहीं: जेएसडब्ल्यू स्टील
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: October 23, 2022 8:49 pm IST

कोलकाता, 23 अक्टूबर (भाषा) इस्पात की कीमतें अपने निचले स्तर पर पहुंच गई हैं और इनके मौजूदा स्तर से ऊपर जाने की संभावना है। जेएसडब्ल्यू स्टील के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह बात कही।

घरेलू बाजार में इस्पात की कीमत करीब 40 प्रतिशत गिरकर 55,000-57,000 रुपये प्रति टन हो गई। अप्रैल के अंत से इस्पात कीमतों में गिरावट शुरू हो गई थी।

जेएसडब्ल्यू के संयुक्त प्रबंध निदेशक और समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) शेषगिरी राव ने एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस्पात की कीमतों में और गिरावट का अनुमान नहीं है। वैश्विक स्तर पर उत्पादन में 6.2 करोड़ टन की कमी हुई है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा चीन की 29 प्रतिशत इस्पात क्षमता वाली कंपनियां दिवालिया हो चुकी है। वैश्विक आपूर्ति में सुधार और भारत के इस्पात की उच्च खपत से कीमतों को स्थिर रखने में मदद मिलेगी।’’

राव ने कहा कि 2021-22 की तुलना में चालू वित्त वर्ष में मार्च तक घरेलू स्टील की मांग बढ़कर 11.5 करोड़ टन हो जाएगी।

भाषा जतिन मानसी

मानसी


लेखक के बारे में