शुरुआती प्रीपेड प्लान हटाने के मामले में हस्तक्षेप की फिलहाल जरूरत नहींः ट्राई सूत्र
शुरुआती प्रीपेड प्लान हटाने के मामले में हस्तक्षेप की फिलहाल जरूरत नहींः ट्राई सूत्र
नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) दूरसंचार नियामक ट्राई ने रिलायंस जियो और भारती एयरटेल से शुरुआती प्रीपेड रिचार्ज प्लान को वापस लेने की खबरों पर तथ्यात्मक स्थिति मांगी थी लेकिन तत्काल हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत फिलहाल नहीं पाई गई है। नियामकीय सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दोनों दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से शुरुआती स्तर की प्रीपेड रिचार्ज योजनाएं वापस लेने से जुड़ी खबरें आने पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था।
सूत्रों के मुताबिक, इनमें से एक दूरसंचार कंपनी ने शुरुआती रिचार्ज योजनाओं को हटाने की पुष्टि करते हुए ट्राई को जरूरी विवरण सौंप दिया है। जबकि दूसरी कंपनी ने कहा है कि उसका प्लान अब भी उपलब्ध है लेकिन यह रिचार्ज केवल दुकानों पर ही कराया जा सकता है।
सूत्रों ने कहा कि दोनों दूरसंचार कंपनियों के जवाब ट्राई के नियामकीय अनुपालन मानकों पर परखे जा रहे हैं।
इसके साथ ही सूत्रों ने कहा कि फिलहाल ट्राई को इस मामले में हस्तक्षेप करने की कोई तात्कालिक जरूरत नहीं महसूस हुई है।
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो ने 249 रुपये वाला शुरुआती प्रीपेड प्लान (28 दिन की वैधता के साथ प्रतिदिन एक जीबी डेटा) अपने ऑनलाइन मंच- माईजियो और जियो.कॉम से हटा दिया है। हालांकि यह योजना उसके स्टोर पर अब भी ग्राहकों को उपलब्ध है।
इसी तरह, एयरटेल ने भी इसी तरह 249 रुपये वाला अपना बुनियादी प्रीपेड प्लान ऑनलाइन मंच से हटा दिया है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook



