बिसलेरी को बेचने की फिलहाल कोई योजना नहीं: रमेश चौहान

बिसलेरी को बेचने की फिलहाल कोई योजना नहीं: रमेश चौहान

बिसलेरी को बेचने की फिलहाल कोई योजना नहीं: रमेश चौहान
Modified Date: March 20, 2023 / 08:29 pm IST
Published Date: March 20, 2023 8:29 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) जाने-माने उद्योगपति रमेश चौहान ने सोमवार को कहा कि उनकी बोतलबंद पानी कारोबार बिसलेरी इंटरनेशनल को बेचने की कोई योजना नहीं है और वह इसको लेकर किसी से भी कोई बात नहीं कर रहे हैं।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. के साथ सौदे को लेकर बातचीत समाप्त होने के तीन दिन बाद उन्होंने यह बात कही।

 ⁠

चौहान टाटा समूह की दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. (टीसीपीएल) के साथ चार महीने से बातचीत कर रहे थे। लेकिन सौदा आगे नहीं बढ़ पाया।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी बिसलेरी बेचने की कोई योजना है, चौहान ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारी ऐसा कोई योजना नहीं है।’’

हालांकि, जब उनसे उनकी बेटी जयंती चौहान के कंपनी की अगुवाई के लिये तैयार रहने के बारे में मीडिया रिपोर्ट के बारे में पूछा गया, 82 साल के उद्योगपति ने कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।

इससे पहले, पिछले साल नवंबर में चौहान ने कहा था कि वह बिसलेरी कारोबार बेचने के लिये टीसीपीएल समेत कई कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में