Real Steel Plant Blast News: भाटापारा के रियल स्टील प्लांट में दर्दनाक हादसा, 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत, 10 से अधिक घायल, मची अफरातफरी
Real Steel Plant Blast News: भाटापारा के रियल स्टील प्लांट में दर्दनाक हादसा, 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत, 10 से अधिक घायल, मची अफरातफरी
Real Steel Plant Blast News: भाटापारा के रियल स्टील प्लांट में दर्दनाक हादसा, 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत, 10 से अधिक घायल, मची अफरातफरी / Image: IBC24
- 'रियल स्टील प्लांट' के कोयला भट्टे में विस्फोट
- विस्फोट होने से 6 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
- फिलहाल जिम्मेदार अधिकारी बयान देने से बच रहे
भाटापारा: Real Steel Plant Blast News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे भाठापारा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। फिलहाल हादसे से घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मृतकों का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
विस्फोट में 6 मजदूरों की मौत
Real Steel Plant Blast News मिली जानकारी के अनुसार मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है, जहां स्थित रियल स्टील प्लांट के कोयला भट्टे में आज विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आग की चपेट में आने से 10 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। फिलहाल इस बात की जानकरी अभी सामने नहीं आई है कि विस्फोट क्यों और कैसे हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कैसे हुआ बलास्ट
बताया जा रहा है कि कोयला भट्टा अपने तापमान से ज्यादा हीट हो गया जिसके चलते ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतकों की हालत इतनी बुरी है कि लाश अकड़ गई है। तापमान ज्यादा होना मतलब सीधे तौर पर प्रबंधन की गलती नजर आता है। हालांकि हादसे की असली वजह तो जांच के बाद ही सामने आएगी। लेकिन अब तक 6 मजदूरों की मौत हो चुकी है और ये भी आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, हादसे में मजदूरों की मौत की जानकारी मिलते ही ग्रामीण प्लांट के बाहर जमा हो गए। साथ ही मौके पर मौजूद मृतकों के परिजनों का का रो-रोकर बुरा हो गया है। वहीं, प्रबंधन से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो जिम्मेदार कोई भी बयान देने से बचते नजर आए।
रियल स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, कोयला भट्ठी में विस्फोट,6 मजदूरों की हुई मौके पर मौत, 10 से ज्यादा मजदूरों के झुलसने की खबर#Chhattisgarh #Balodabazar #Bhatapara #BreakingNews #Blast @BalodabazarSp @BalodaBazarDist
— IBC24 News (@IBC24News) January 22, 2026
ये भी पढ़ें
- Gwalior Murder : सगाई की खबर सुनकर टूटा आशिक के सब्र का बांध, युवती को घर में अकेला पाकर कर दी दरिंदगी की सारी हदें पार
- Real Steel Plant Blast News: भाटापारा के रियल स्टील प्लांट में दर्दनाक हादसा, 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत, 10 से अधिक घायल, मची अफरातफरी
- Akanksha Toppo News: आकांक्षा टोप्पो के सपोर्ट में अमानत खान! भाजपा के विरोध के बीच निकला पैदल मार्च पर, पीठ पर टांगी आकांक्षा की पोस्टर, FIR पर कह दी ये बड़ी बात
- Simran Bala Assistant Commandant CRPF: सिमरन बाला…पाकिस्तान से होने वाली गोलीबारी के बीच बीता बचपन, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर करेंगी 140 जवानों के दल का नेतृत्व, जानिए कौन हैं ये असिस्टेंट कमांडेंट


Facebook


