दूरसंचार क्षेत्र से गैर-कर राजस्व संग्रह का लक्ष्य 30 प्रतिशत बढ़ाया गया

दूरसंचार क्षेत्र से गैर-कर राजस्व संग्रह का लक्ष्य 30 प्रतिशत बढ़ाया गया

दूरसंचार क्षेत्र से गैर-कर राजस्व संग्रह का लक्ष्य 30 प्रतिशत बढ़ाया गया
Modified Date: February 1, 2023 / 06:01 pm IST
Published Date: February 1, 2023 6:01 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए गैर-कर राजस्व संग्रह का अनुमान 30 प्रतिशत बढ़ाकर 89,469.17 करोड़ रुपये कर दिया है। बुधवार को संसद में पेश आम बजट में यह जानकारी दी गई।

सरकार ने दूरसंचार विभाग में चालू वित्त वर्ष के लिए भी गैर-कर राजस्व संग्रह लक्ष्य संशोधित कर 68,784 करोड़ रुपये कर दिया है जबकि पहले यह 52,806 करोड़ रुपये था।

 ⁠

इसके साथ ही सरकार ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में दूरसंचार क्षेत्र का वास्तविक राजस्व 85,828 करोड़ रुपये रहा।

दूरसंचार क्षेत्र से गैर-कर राजस्व का संबंध मुख्यत: दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से मिलने वाले लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क की प्राप्तियों से होता है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में