नोवो नॉर्डिस्क इंडिया ने मोटापे की दवा की कीमत में कटौती की
नोवो नॉर्डिस्क इंडिया ने मोटापे की दवा की कीमत में कटौती की
नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) दवा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी मोटापे की दवा वेगोवी की कीमत में कटौती की है।
वेगोवी (0.25 मिलीग्राम) की शुरुआती खुराक अब 2,712 रुपये की साप्ताहिक कीमत पर उपलब्ध होगी। यह मूल्य पहले के 4,336 रुपये की कीमत से 37 प्रतिशत कम है।
वेगोवी को जून 2025 में पूरे भारत में साप्ताहिक उपयोग वाली डिवाइस के रूप में पेश किया गया था। यह अधिक वजन या मोटापे से ग्रस्त लोगों को दीर्घकालिक वजन प्रबंधन और हृदय संबंधी जोखिमों को कम करने में मदद करती है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



