Now your SIM will be active for the whole month in just 19 rupees

अब मात्र 19 रुपए में पुरे महीने एक्टिव रहेगा आपका सिम, इस कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान

Now your SIM will be active in just 19 rupees :  टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले साल सभी प्लान्स को महंगा कर दिया था। इन बदलावों के बाद सिम को

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : June 21, 2022/9:24 pm IST

नई दिल्ली : Now your SIM will be active in just 19 rupees :  टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले साल सभी प्लान्स को महंगा कर दिया था। इन बदलावों के बाद सिम को एक्टिव रखना भी महंगा हो गया था, लेकिन अब आपको सिम को एक्टिव रखने के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। यूजर्स अब प्रति महीने केवल 19 रुपये का रिचार्ज करके मोबाइल नंबर को एक्टिव रख सकता है।

यह भी पढ़े : कुछ ही घंटे में थम गई एक ही परिवार की तीन लोगों की सांसे, पूरे गांव में दहशत, जाने पूरा मामला 

BSNL ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता प्लान

Now your SIM will be active in just 19 rupees : BSNL ने सिम एक्टिव रखने के लिए अब तक का सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान मात्र 19 रुपये का है। इस प्लान से 30 दिन तक सिम को एक्टिव रखा जा सकता है। जबकि Jio, Airtel और Vodafone Idea का सिम एक्टिव रखने वाला सबसे सस्ता प्लान का रेंज 50 रुपये से शुरू होकर 120 रुपये तक जाता है।

यह भी पढ़े : थाना परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला कांस्टेबल का शव, चेहरे पर मिले निशान 

4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आते हैं ये प्लान्स

Now your SIM will be active in just 19 rupees : हालांकि, ये प्लान्स 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। जबकि BSNL 3G कनेक्टिविटी ऑफर करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL का 4G नेटवर्क 15 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, अगर आपको केवल नंबर एक्टिव रखना है तो 19 रुपये का रिचार्ज प्लान बेस्ट है। आपको BSNL के 19 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं। BSNL की इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। कंपनी ने इस प्लान का नाम VoiceRateCutter_19 रखा है. इस रिचार्ज से ऑन-नेट और ऑफ नेट कॉल रेट 20 पैसे प्रति मिनट हो जाता है।

यह भी पढ़े : यहां के विधायक को मिली दस साल की सजा, मुख्यमंत्री के माने जाते थे करीबी, घर में रखे थे कई घातक हथियार.. 

डेटा प्लान या बैलेंस नहीं होने पर भी एक्टीव रहेगा सिम

Now your SIM will be active in just 19 rupees : BSNL के इस प्लान के साथ यूजर के पास अगर कोई डेटा प्लान या बैलेंस नहीं भी है फिर भी उनका नंबर एक्टिव रहेगा। इससे उन्हें सभी सर्विस और इनकमिंग कॉल फैसिलिटी मिलती रहेगी। अगर इस प्लान को कैलकुलेट किया जाए तो इस प्लान से आपको सालभर के लिए 19 x 12 = 228 रुपये ही खर्च करने होंगे। यानी केवल 228 रुपये में आपका BSNL सिम पूरे साल के लिए एक्टिव रहेगा। ये प्लान BSNL की वेबसाइट पर Voice Voucher प्लान में लिस्ट किया गया है।

read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers