कुछ ही घंटे में थम गई एक ही परिवार की तीन लोगों की सांसे, पूरे गांव में दहशत, जाने पूरा मामला

कुछ ही घंटे में थम गई एक ही परिवार की तीन लोगों की सांसे, पूरे गांव में दहशत, जाने पूरा मामला

death of teacher

Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: June 21, 2022 9:11 pm IST

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की एक एक करके मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जिला प्रशासन ने मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़े: विदेशों में दाईं व भारत में बाईं ओर क्यों होते हैं कारों के स्टेयरिंग, जाने क्या है वजह… 

मिली जानकारी के अनुसार, कन्नौज जिले के अटारा गांव में बुजुर्ग शांति देवी का 10-12 लोगों का परिवार रहता है। अचानक शांति देवी की तबियत खराब हो गई। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई, जबकि थोड़े देर बाद उनके बेटे और नातिन की तबियत खराब हुई तो उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई।

 ⁠

ये भी पढ़े: Irfan Pathan की बस में जमकर धुनाई, नवविवाहिता महिला की पकड़ ली थी चोटी 

ग्रामीणों का मानना है कि ​तीनों की फूड पॉइजनिंग से मौत हुई है। एक साथ तीन लोगों की मौत से परिवार में मातम का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह परिवार के सदस्यों ने दाल रोटी खायी थी। तीन लोगों को छोड़कर परिवार के सभी सदस्यों को कुछ नहीं हुआ।

ये भी पढ़े: अच्छी खबर: अब राशन लेने के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन, सरकार शुरु करने जा रही है ये योजना 

सीएमओ ने बताया कि अटारा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। परिवार के सदस्य दाल और रोटी खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात कह रहे हैं। वही दाल-रोटी परिवार के अन्य सदस्यों ने भी खाई थी।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।