नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की इकाई एनएसई इंडिसेस ने शुक्रवार को बताया कि उसने देश में पहली बार नगर निगम बॉन्ड सूचकांक पेश किया।
एनएसई इंडिसेस ने एक बयान में कहा, “नया निफ्टी इंडिया नगर निगम सूचकांक परिपक्वता के दौरान भारतीय नगर निगमों द्वारा जारी नगर निगम बॉन्ड के प्रदर्शन पर निगरानी रखेगा और उसे निवेश रेटिंग मिलेगी।”
यह सूचकांक बेंगलुरु में ‘नगर निगम कर्ज सुरक्षा’ पर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की कार्यशाला के दौरान पेश किया गया।
इस समय सूचकांक में 10 इकाइयों की तरफ से जारी 28 नगर निगम बॉन्ड हैं, जिनमें सभी के पास एए श्रेणी की साख रेटिंग है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)