नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) चरणबद्ध तरीके से शेयर वायदा एवं विकल्प खंड में कारोबारी घंटे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इस कदम से वैश्विक सूचना प्रवाह से उत्पन्न होने वाले जोखिम में कमी आने की उम्मीद है।
एनएसई के मुख्य कारोबार विकास अधिकारी श्रीराम कृष्णन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि शेयर बाजार सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक नियमित सत्र की समाप्ति के बाद शाम छह बजे से रात नौ बजे तक कारोबारी सत्र आयोजित करने की योजना बना रहा है।
कृष्णन ने कहा कि सुझावों के आधार पर जिंस वायदा एवं विकल्प की तरह बाजार समय को रात 11.55 बजे तक धीरे-धीरे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
पहले चरण में केवल सूचकांक वायदा एवं विकल्प उपलब्ध होंगे। उसके बाद एकल शेयर विकल्प और अन्य उपलब्ध होंगे।
एनएसई ने यह प्रस्ताव मंजूरी के लिये भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को भेजा है।
कृष्णन ने कहा, ‘‘हमें इस संदर्भ में सेबी से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।’’
भाषा रमण अजय
अजय