Helicopter crashes near Kedarnath: केदारनाथ के पास फिर हेलीकॉप्टर क्रैश.. सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत, यह बताई जा रही हादसे की वजह..

इससे पहले पिछले महीने की 8 तारीख को गंगनानी से आगे एक निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में कुल सात लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ था।

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 08:11 AM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 08:33 AM IST

5 Killed in Helicopter crashes near Kedarnath || Image- The Nalanda Index x

HIGHLIGHTS
  • केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर हादसे में पांच मौतें
  • खराब मौसम और कम विजिबिलिटी बनी हादसे की वजह
  • एनडीआरएफ-एसडीआरएफ ने राहत-बचाव कार्य किया शुरू

5 Killed in Helicopter crashes near Kedarnath: देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहाँ एक बार फिर से हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है। इस हादसे में चॉपर में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हादसे का शिकार चॉपर केदारनाथ धाम से फाटा आ रहा था इसी दौरान रूद्रप्रयाग के गौरीकुंड के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्रथम दृष्टया कम विजिबलिटी और खराब मौसम को हादसे की वजह बताई जा रही है।

Read More: Chhattisgarh Today Weather Report: छत्तीसगढ़ में ‘मानसून’ का वेलकम.. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी तेज बारिश, आप भी देख लें कैसा रहेगा मौसम का हाल..

हुई थी क्रैश लैंडिग

5 Killed in Helicopter crashes near Kedarnath: गौरतलब है कि, इससे पहले इसी महीने के 7 जून को क्रिस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के एक हेलीकॉप्टर में टेक ऑफ के दौरान तकनीकी खामी आ गई थी। पायलट ने समय पर परिस्थिति भांपते हुए पास में ही सड़क पर इमर्जेंसी लैंडिंग करवा दी। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि आपातकाल लैंडिंग के दौरान पायलट को मामूली चोटें आई थी।

पिछले महीने छह की मौत

वही इससे पहले पिछले महीने की 8 तारीख को गंगनानी से आगे एक निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में कुल सात लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ था। हेलिकॉप्टर ‘एयरोट्रांस ‘ प्राइवेट कंपनी का था। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में 1 पायलट और 6 यात्री सवार थे। इनमें से दो यात्री आंध्र प्रदेश और चार महाराष्ट्र के निवासी थे। पायलट समेत सात लोगों में से छह की मौत हो गई थी। हताहत और घायलों में विनीत गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, रश्मि, किशोर जाधव और कैप्टन रॉबिन सिंह (पायलट) शामिल थे।

Read Also: Israel and Iran war: ईरान के दक्षिण पारस गैस क्षेत्र में रिफाइनरी पर इजराइल का हमला, नेतन्याहू ने दी कठोर कार्रवाई की धमकी

1. केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर हादसा कैसे हुआ?

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के चलते गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर केदारनाथ से फाटा की ओर जा रहा था।

2. हादसे में कितने लोगों की मृत्यु हुई और कौन-कौन थे सवार?

हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हेलीकॉप्टर में पायलट सहित कुल सवारियों की संख्या 5 बताई जा रही है। विस्तृत जानकारी राहत-बचाव कार्य के बाद सामने आएगी।

3. क्या यह इलाका पहले भी ऐसे हादसों का गवाह रहा है?

हां, पिछले कुछ महीनों में कम से कम दो और हेलीकॉप्टर हादसे उत्तराखंड में हो चुके हैं—एक 7 जून को और दूसरा 8 मई को, जिनमें 6 लोगों की जान गई थी।