एनटीपीसी ने अनिल कुमार जादली को निदेशक-एचआर नियुक्त किया

एनटीपीसी ने अनिल कुमार जादली को निदेशक-एचआर नियुक्त किया

एनटीपीसी ने अनिल कुमार जादली को निदेशक-एचआर नियुक्त किया
Modified Date: August 23, 2024 / 07:11 pm IST
Published Date: August 23, 2024 7:11 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने अनिल कुमार जादली को कंपनी के मानव संसाधन निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

फिलहाल जादली एनटीपीसी लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) के रूप में कार्यरत हैं।

नियामकीय सूचना में कहा गया है, ‘‘एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अनिल कुमार जादली, सीजीएम (एचआर), एनटीपीसी लिमिटेड को निदेशक (एचआर), एनटीपीसी लिमिटेड के पद पर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है, जो उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख यानी 23 अगस्त, 2024 से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 30 जून, 2029 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगा।’’

 ⁠

जादली ने वर्ष 1993 में एक कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में एनटीपीसी में अपना करियर शुरू किया था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में