एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध लाभ घटकर 17.32 करोड़ रुपये
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध लाभ घटकर 17.32 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने बृहस्पतिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 74 प्रतिशत घटकर 17.32 करोड़ रुपये रह गया। खर्चों में भारी कमी के कारण यह गिरावट हुई।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसने 65.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
हालांकि, एनजीईएल की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 581.46 करोड़ रुपये से बढ़कर 684.22 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी का खर्च वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के 481.22 करोड़ रुपये से बढ़कर समीक्षाधीन अवधि में 615.60 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook


