Virat Kohli Instagram: क्यों हुए थे गायब किंग? विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ बंद, फिर अनुष्का से पूछने लगे फैंस.. सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
Virat Kohli Instagram: क्यों हुए थे गायब किंग? विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ बंद, फिर अनुष्का से पूछने लगे फैंस.. सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
Virat Kohli Instagram Account News/Image Source: Virat Kohli
- इंस्टाग्राम की पिच पर विराट कोहली की वापसी
- इंस्टाग्राम अकाउंट दोबारा एक्टिव
- सोशल मीडिया पर हड़कंप
Virat Kohli Instagram: सोशल मीडिया की दुनिया में शुक्रवार को उस वक्त हलचल मच गई जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक बंद हो गया। करोड़ों फैंस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था। लेकिन अब राहत की खबर है घंटों के कन्फ्यूजन के बाद विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से एक्टिव हो गया है।
विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर एक्टिव (Virat Kohli Instagram Account News)
Virat Kohli Instagram: विराट कोहली जिनके इंस्टाग्राम पर 27 करोड़ 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं उनके अकाउंट के अचानक गायब होने से फैंस हैरान रह गए थे। हर कोई यही सवाल कर रहा था कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक का अकाउंट इंस्टाग्राम से हट जाए? हालांकि अकाउंट की वापसी हो चुकी है लेकिन इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। न तो विराट कोहली ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है और न ही इंस्टाग्राम की ओर से कोई स्पष्टीकरण जारी किया गया है। अकाउंट बंद होने और दोबारा चालू होने दोनों ही मामलों में चुप्पी बनी हुई है, जिससे सस्पेंस और गहरा गया है।
विराट कोहली इंस्टाग्राम से क्यों हुए थे गायब? (Virat Kohli Instagram Account Closed)
Virat Kohli Instagram: यह भी साफ नहीं हो पाया है कि अकाउंट बंद होना किसी तकनीकी खराबी का नतीजा था या इसके पीछे कोई और वजह थी। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन पुष्टि किसी की भी नहीं हुई है। जैसे ही विराट कोहली का अकाउंट दोबारा शुरू हुआ उनके फैंस ने राहत की सांस ली। ‘किंग’ की वापसी से सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ गई। इससे पहले जब अकाउंट बंद हुआ था, तब फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी थी। कई यूजर्स ने तो मजाकिया अंदाज में अनुष्का शर्मा से भी पूछ लिया था भइया कब वापस आएंगे?

Facebook




