एनपीएस, एपीवाई योजनाओं के तहत खाताधारकों की संख्या फरवरी में 22 प्रतिशत बढ़कर 4.15 करोड़ हुई

एनपीएस, एपीवाई योजनाओं के तहत खाताधारकों की संख्या फरवरी में 22 प्रतिशत बढ़कर 4.15 करोड़ हुई

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 07:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत खाताधारकों की संख्या 22 प्रतिशत बढ़कर फरवरी 2021 के अंत में 4.15 करोड़ हो गई।

पीएफआरडीए ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘फरवरी 2021 तक विभिन्न योजनाओं में खाताधारकों की संख्या फरवरी 2020 के 340.34 लाख से बढ़कर 414.70 लाख हो गई, जो वार्षिक आधार पर 21.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है।’’

बयान में कहा गया कि 28 फरवरी 2021 तक प्रबंधन के तहत कुल पेंशन परिसंपत्तियां 5,59,594 करोड़ रुपये थीं, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 33.09 प्रतिशत अधिक है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय