दिवाली से पहले निवेशकों को मिला बड़ा तोहफा, ये कंपनी देगी 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर, आज ही आई है 8% की तेजी
Nykaa will give 5 bonus shares for 1 share : इन दिनों शेयर मार्केट में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है। कई कंपनियों के शेयर के भाव आसमान छू
नई दिल्ली : Nykaa will give 5 bonus shares for 1 share : इन दिनों शेयर मार्केट में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है। कई कंपनियों के शेयर के भाव आसमान छू रहे हैं तो कई कंपनियों के भाव जमीन पर है। किसी शेयर पर इन्वेस्टर्स को बड़ा मुनाफ़ा हो रहा है तो, किसी में बहुत ज्यादा नुकसान। लगातार हो रहे उतार चढ़ाव के बीच और दिवाली से पहले Nykaa ने अपने ने अपने इनवेस्टर्स को बड़ा तोहफा दिया है। इस खबर को सुनने के बाद Nykaa के इन्वेस्टर्स फुले नहीं समा रहे हैं।
यह भी पढ़े : क्या हुआ जब संसद भवन में आमने-सामने आए पीएम मोदी और सोनिया गांधी, और फिर …
1 शेयर पर निवेशकों को 5 बोनस शेयर देगी Nykaa
Nykaa will give 5 bonus shares for 1 share : दरअसल, Nykaa के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार को हुई मीटिंग में 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर निवेशकों को 5 बोनस शेयर देगी। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सोमवार 3 अक्टूबर 2022 को करीब 8 पर्सेंट की तेजी के साथ 1370.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
Nykaa ने फिक्स की बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट
Nykaa will give 5 bonus shares for 1 share : Nykaa ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी बोर्ड ने आज 3 अक्टूबर को हुई मीटिंग में 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट गुरुवार 6 नवंबर 2022 फिक्स की है। बोनस शेयर 2 दिसंबर 2022 को या इससे पहले निवेशकों को मिल जाएंगे। Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2574 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1208.40 रुपये है।
यह भी पढ़े : आदिवासी परिवारों से वसूला जा रहा टेरर टैक्स, आज भी इलाके में इस डकैत का मचा है आतंक
Nykaa के शेयरों में 35% की गिरावट
Nykaa will give 5 bonus shares for 1 share : Nykaa के शेयरों में इस साल अब तक करीब 35 पर्सेंट की गिरावट आई है। साल की शुरुआत में यानी 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 2086.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। नायका के शेयर 3 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 1370.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 6 महीने में नायका के शेयरों में करीब 24 पर्सेंट की कमजोरी देखने को मिली है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 39 पर्सेंट के करीब लुढ़क गए हैं। वहीं, पिछले 5 दिन में नायका के शेयरों में 5 पर्सेंट का उछाल आया है।

Facebook



