कार्यालय से काम करने के मामले में कोविड महामारी से पहले के स्तर पर पहुंचे: टीसीएस

कार्यालय से काम करने के मामले में कोविड महामारी से पहले के स्तर पर पहुंचे: टीसीएस

कार्यालय से काम करने के मामले में कोविड महामारी से पहले के स्तर पर पहुंचे: टीसीएस
Modified Date: July 14, 2024 / 05:45 pm IST
Published Date: July 14, 2024 5:45 pm IST

मुंबई, 14 जुलाई (भाषा) देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के कार्यालयों से काम करने वाले कर्मचारियों का प्रतिशत कोविड महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गया है।

टाटा समूह की कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख मिलिंद लक्कड़ ने स्वीकार किया कि इसमें अपेक्षा से अधिक समय लगा। उन्होंने कहा कि 18 महीने के ‘कठिन’ प्रयासों के बाद यह स्तर हासिल किया गया है।

लक्कड़ ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम वास्तव में उस बिंदु पर आ गए हैं, जहां हमें विश्वास है कि हम लगभग कोविड महामारी से पूर्व के स्तर पर वापस आ रहे हैं।”

 ⁠

लक्कड़ ने कहा कि छह लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने वाली कंपनी के लिए यह ‘सामान्य बात है’, तथा टीसीएस अगली दो तिमाहियों में इस तरह की निगरानी नहीं करेगी।

उन्होंने बिना कोई आंकड़ा दिए कहा कि सप्ताह में पांच दिन कार्यालयों से काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या पूर्व में घोषित 70 प्रतिशत से अधिक है।

यह ध्यान देने योग्य है कि कोविड महामारी से प्रेरित लॉकडाउन के परिणामस्वरूप पूरे आईटी उद्योग के कर्मचारियों को अपने घरों से काम करना पड़ा।

टीसीएस ने इस साल जून तक महिला कर्मचारियों की संख्या में मामूली गिरावट दर्ज करते हुए 35.5 प्रतिशत रहने की बात कही है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में