तेल, गैस की कीमतों में तेजी से ओएनजीसी के मुनाफे में आया कई गुना उछाल
तेल, गैस की कीमतों में तेजी से ओएनजीसी के मुनाफे में आया कई गुना उछाल
नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने शनिवार को कहा कि उत्पादन में गिरावट के बाजवूद तेल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ लगभग सात गुना बढ़ गया।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 में उसका शुद्ध लाभ 8,764 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,258 करोड़ रुपये के मुकाबले 596.7 प्रतिशत अधिक है।
ओएनजीसी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल के लिए 75.73 अमेरिकी डॉलर मिले, जबकि 2020-21 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 43.20 डॉलर प्रति बैरल था।
इस तरह अक्टूबर-दिसंबर 2021 में गैस की कीमत बढ़कर 2.90 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले यह कीमत 1.79 डॉलर थी।
कीमतों में यह उछाल उत्पादन में गिरावट की भरपाई से कहीं अधिक है। समीक्षाधीन अवधि में तेल उत्पादन 3.2 प्रतिशत गिरकर 54.5 लाख टन रहा, जबकि गैस उत्पादन 4.2 प्रतिशत कम होकर 5.5 अरब घन मीटर रहा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि चालू वर्ष के दौरान मुख्य रूप से चक्रवात और कोविड महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों के चलते कच्चे तेल और गैस के उत्पादन में गिरावट आई।
ओएनजीसी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान शुद्ध लाभ बढ़कर 31,446 करोड़ रुपये हो गया, जो अप्रैल-दिसंबर 2020 में 4,512 करोड़ रुपये था। इस अवधि में आय 61.5 प्रतिशत बढ़कर 75,849 करोड़ रुपये हो गई।
भाषा पाण्डेय मानसी
मानसी

Facebook



