ऑयल इंडिया का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 221 प्रतिशत बढ़ा

ऑयल इंडिया का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 221 प्रतिशत बढ़ा

ऑयल इंडिया का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 221 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: August 12, 2021 7:00 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से चाल वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसके शुद्ध लाभ में तीन गुना से अधिक की वृद्धि हुई।

कंपनी द्वारा शेयर बाजारों को दी गयी सूचना के अनुसार, अप्रैल-जून 2021 में उसे 1,214.65 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ। यह एक साल पहले इसी अवधि के 377.63 करोड़ रुपये के लाभ से तीन गुना से भी ज्यादा है।

कंपनी की आय पिछले साल की इसी तिमाही के 4,334.48 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,276.58 करोड़ रुपये हो गयी।

 ⁠

ऑयल इंडिया का कच्चे तेल की बिक्री से कर-पूर्व लाभ अप्रैल-जून 2020 के 28.76 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,101.62 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-जून 2020 में अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें 19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थीं जो कई दशकों में सबसे निचला स्तर था।

वहीं प्राकृतिक गैस से जुड़ा कंपनी का घाटा 57.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 88.58 करोड़ रुपये हो गया। ऑयल इंडिया सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर गैस बेचती है जो उत्पादन की लागत से कम है।

भाषा प्रणव रमण

रमण


लेखक के बारे में