ओमेक्स दिल्ली के द्वारका में डीडीए के लिए बनाएगी खेल परिसर व खुदरा परियोजना

ओमेक्स दिल्ली के द्वारका में डीडीए के लिए बनाएगी खेल परिसर व खुदरा परियोजना

ओमेक्स दिल्ली के द्वारका में डीडीए के लिए बनाएगी खेल परिसर व खुदरा परियोजना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: August 24, 2022 3:52 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) रियल्टी क्षेत्र की कंपनी ओमेक्स को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में एक खेल परिसर एवं खुदरा परियोजना के विकास का ठेका मिला है। इस परियोजना की लागत 2,100 करोड़ रुपये है।

कंपनी को यह परियोजना डीडीए के ‘‘डिजाइन निर्माण वित्त एवं परिचालन’’ मॉडल के तहत मिली है। इसमें 50 एकड़ क्षेत्र में ‘आउटडोर’ और ‘इनडोर’ खेल सुविधाएं बनाई जाएंगी, एक बड़ा क्रिकेट सह फुटबॉल स्टेडियम बनाने की भी योजना है और इनके अलावा खुदरा क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा।

कुल निवेश लगभग 2,100 करोड़ रुपये का होगा जिसमें से 1,300 -1,400 करोड़ रुपये खेल परिसर पर और बाकी की राशि खुदरा क्षेत्र पर खर्च की जाएगी। ओमेक्स लिमिटेड के चेयरमैन रोहतास गोयल ने कहा, ‘‘हमें डीडीए से एक परियोजना मिली है जिसे द्वारका में विकसित किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम और खेल परिसर बनाएंगे, जो वैश्विक मानकों पर खरा उतरेगा।’’

 ⁠

डीडीए की खेल परिसर की यह ऐसी पहली परियेाजना होगी जिसे वह सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत विकसित करेगा।

भाषा मानसी अजय

अजय


लेखक के बारे में