ओमेगा सेकी ने निदा खानम को सीएचआरओ और विवेक धवन को बिक्री-विपणन निदेशक बनाया

ओमेगा सेकी ने निदा खानम को सीएचआरओ और विवेक धवन को बिक्री-विपणन निदेशक बनाया

  •  
  • Publish Date - May 19, 2022 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

मुंबई, 19 मई (भाषा) बिजली चालित वाहन विनिर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने निदा खानम को मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (सीएचआरओ) और विवेक धवन को बिक्री एवं विपणन का निदेशक नियुक्त किया है।

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने बताया कि करीब 350 कर्मचारियों की नियुक्ति की जा चुकी है जिनमें से 20 की नेतृत्व भूमिका में की गई है। कंपनी ने कहा कि उसकी योजना अगले वित्त वर्ष तक कार्यबल बढ़ाकर 2,000 कर्मचारियों का करने की है।

कंपनी के संस्थापक एवं अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा कि खानम एवं धवन का अनुभव कंपनी की वृद्धि के अगले चरण में मददगार होगा।

भाषा

मानसी

मानसी