वनवेब ने बताया, स्पेसएक्स के साथ छोड़े गए 40 उपग्रह कक्षाओं में स्थापित हुए
वनवेब ने बताया, स्पेसएक्स के साथ छोड़े गए 40 उपग्रह कक्षाओं में स्थापित हुए
नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) भारती द्वारा समर्थित वनवेब ने शुक्रवार को बताया कि फ्लोरिडा स्थित केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से स्पेसएक्स द्वारा छोड़े गए 40 उपग्रह अपनी कक्षाओं में स्थापित हो गए हैं।
वनवेब निम्न पृथ्वी कक्षा (एलईओ) उपग्रह संचार कंपनी है।
इसके साथ ही वनवेब द्वारा भेजे गए और अपनी कक्षाओं में स्थापित उपग्रहों की कुल संख्या 582 हो गई है।
कंपनी ने कहा, ”यह वनवेब का 17वां और अंतिम से एक पहला मिशन है। कंपनी अपनी पहली पीढ़ी (जेन 1) के ‘लियो’ उपग्रह समूह को पूरा करने और 2023 में वैश्विक कवरेज को सक्षम बनाने के लिए तैयार है।”
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



