ओएनजीसी के हजीरा संयंत्र में आग से आपूर्ति प्रभावित, दूसरे क्षेत्रों से गैस आपूर्ति शुरू की

ओएनजीसी के हजीरा संयंत्र में आग से आपूर्ति प्रभावित, दूसरे क्षेत्रों से गैस आपूर्ति शुरू की

ओएनजीसी के हजीरा संयंत्र में आग से आपूर्ति प्रभावित,  दूसरे क्षेत्रों से गैस आपूर्ति शुरू की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: September 24, 2020 3:44 pm IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) देश की प्रमुख तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी के गुजरात, सूरत के समीप गैस प्रसंस्करण इकाई में बृहस्पतिवार तड़के आग लगने के कारण बिजली और उर्वरक कंपनियों को ईंधन की आपूर्ति बाधित हुई। लेकिन कंपनी ने दूसरे उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति शुरू कर इसकी कमी को दूर किया।

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के हजीरा गैस प्रसंस्करण संयंत्र में आग तड़के तीन बजे लगी। इसके बाद बचाव कार्य तुरंत शुरू कर सुबह 7.30 बजे काबू आगे पर काबू पा लिया गया।

ओएनजीसी ने कहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। ‘‘हजीरा संयंत्र में लगी आग को पूरी तरीके से बुझा दिया गया है। कामकाज यथाशीघ्र शुरू करने को लेकर कदम उठाये जा रहे हैं।’’

 ⁠

हजीरा संयंत्र को गैस ओएनजीसी के पश्चिमी तट के पश्चिमी अपतटीय बेसेइन फील्ड और पन्ना/मुक्त और ताप्ती फील्ड से मिलती हैं। यहां 3.2 से 3.3 करोड़ घन मीटर गैस प्रतिदिन का प्रबंधन होता है।

ओएनजीसी ने कामकाज सुरक्षित तरीके से शुरू करने को लेकर निदेशक (अपतटीय) राजेश कक्कर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को हजीरा भेजा है। व्यवस्था शुक्रवार से सुचारू होने की संभावना है।

हजीरा संयंत्र देश का सबसे बड़ा गैस प्रसंस्करण संयंत्र हैं। यह संयंत्र उन घरेलू उद्योगों को ईधन की आपूर्ति के लिहाज से महत्वपूर्ण है जिन्हें हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर (एचवीजे) पाइपलाइन से गैस मिलती है। एचवीजे देश की सबसे बड़ी पाइपलाइन है और पश्चिम से हजीरा से उत्तर में जगदीशपुर तक जाती है।

गेल इंडिया हजीरा से मिलने वाली गैस की आपूर्ति बिजली संयंत्रों और उर्वरक इकाइयों को करती है। उसने कहा कि एचवीजे पाइपलाइन में पर्याप्त भंडार है जिससे कुछ समय तक आपूर्ति बनायी रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह गैस आपूर्ति में कुछ कमी की है क्योंकि यह अभी साफ नहीं है कि हजीरा संयंत्र कब परिचालन में आएगा।

गेल ने एक बयान में कहा कि करीब 3 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन प्राकृतिक गैस की आपूर्ति एचवीजे पाइपलाइन के जरिये की जाती है। आग लगने के बाद यह तत्काल बंद हो गया।

बयान के अनुसार इस घटना के कारण मौजूदा आबंटन के मुकाबले आपूर्ति में 40 प्रतिशत तक की कटौती उद्योगों को की गयी है। गेल ने कहा, ‘‘हालांकि सिटी गैस ग्राहकों को रसोई गैस (पीएनजी) और सार्वजनिक परिवहन के लिये सीएनजी की आपूर्ति जारी रखी गयी है।

ओएनजीसी के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी महत्वपूर्ण ग्राहकों को ईंधन की आपूर्ति जारी रखने के लिये 20 से 25 लाख घन मीटर प्रतिदिन गैस उरण संयंत्र से ले रही है।

उधर, सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने गैस आपूर्ति बाधित होने से हजीरा के समीप कवास में 656 मेगावाट और 657 मेगवाट क्षमता के झनोर-गंधार गैस आधारित बिजली संयंत्रों को बंद कर दिया। उर्वरक बनाने वाली कृभको ने भी गैस आपूर्ति कम होने से क्षमता में कटौती की है।

भाषा रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में