ओएनजीसी जापान की मित्सुई के एथेन ढुलाई वाले जहाजों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी

ओएनजीसी जापान की मित्सुई के एथेन ढुलाई वाले जहाजों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी

ओएनजीसी जापान की मित्सुई के एथेन ढुलाई वाले जहाजों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी
Modified Date: January 5, 2026 / 06:53 pm IST
Published Date: January 5, 2026 6:53 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ओएनजीसी दो संयुक्त उद्यम कंपनियों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी। ये इकाइयां जापान की मित्सुई ओएसके लाइन्स (एमओएल) के साथ साझेदारी में बहुत बड़े एथेन वाहक (वीएलईसीएस) को लेंगी और उसका संचालन करेंगी।

इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने विशेष एथेन पोत परिवहन क्षेत्र में प्रवेश किया है।

 ⁠

ओएनजीसी ने एक बयान में कहा कि उसने गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में पंजीकृत ‘भारत एथेन वन आईएफएससी प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘भारत एथेन टू आईएफएससी प्राइवेट लिमिटेड’ में निवेश करने के लिए मित्सुई ओएसके लाइन्स लिमिटेड (एमओएल) के साथ संयुक्त उद्यम और पूंजी योगदान समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस साझेदारी के तहत प्रत्येक इकाई में एमओएल के पास बाकी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। प्रत्येक संयुक्त उद्यम के पास एक वीएलईसी होगा, जिसका संचालन एमओएल करेगी। ये जलपोत भारतीय ध्वज के तहत चलेंगे। इनसे ओएनजीसी की पेट्रोकेमिकल सहायक कंपनी ओएनजीसी पेट्रो एडिशन्स लिमिटेड को आपूर्ति करने के लिए अमेरिका से एथेन लाई जाएगी।

ओएनजीसी प्रत्येक संयुक्त उद्यम कंपनी में 100 रुपये प्रति शेयर की दर से दो लाख इक्विटी शेयर खरीदेगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में