CG Online Attendance Fraud : ऐप में अटेंडेंस लगाने वाले कर्मचारी सावधान! भूलकर भी न करें ये गलती, वरना हो सकते हैं ठगी का शिकार
Employees app attendance Cyber fraud : एक ऐसे ही ठग ने शिक्षक विशाल श्रीवास्तव को कॉल कर झांसे में लेने की कोशिश की लेकिन पहले से अलर्ट शिक्षक ने ठग को ही उलझा दिया और शिक्षकों को जागरूक करने के लिए इसका वीडियो भी बना दिया।
- तकनीकी खामियों को दूर करने के नाम पर ओटीपी की मांग
- शिक्षकों से ऐसे कॉल्स से सतर्क रहने की अपील
- ठग ने शिक्षक को कॉल कर झांसे में लेने की कोशिश की
अंबिकापुर: Goverment Employees app attendance Cyber fraud, 1 जनवरी से सभी विभागों में शत प्रतिशत व समय से उपस्थिति के लिए ऐप अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया गया है। अभी इस एप में कई सारी तकनीकी खामियां भी सामने आ रही है और इन खामियों को दूर करने के नाम पर ठग गिरोह भी ठगी करने सक्रिय हो गए है। ऐसे में आपको सतर्क रहकर एप का उपयोग करने की जरूरत है।
तकनीकी खामियों को दूर करने के नाम पर ओटीपी की मांग
CG Online Attendance Fraud, दरसअल सरगुज़ा में शिक्षकों के पास ऐसे ही कॉल्स आ रहे हैं, जिसमे ठग एप में आ रही तकनीकी खामियों को दूर करने के नाम पर ओटीपी की मांग कर रहा है। (Goverment Employees app attendance Cyber fraud) एक ऐसे ही ठग ने शिक्षक विशाल श्रीवास्तव को कॉल कर झांसे में लेने की कोशिश की लेकिन पहले से अलर्ट शिक्षक ने ठग को ही उलझा दिया और शिक्षकों को जागरूक करने के लिए इसका वीडियो भी बना दिया।
शिक्षकों से ऐसे कॉल्स से सतर्क रहने की अपील
ऐसे में साफ है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ठग गिरोह अपनी मंशा में सफल भी हो सकते हैं (Goverment Employees app attendance Cyber fraud) ऐसे में शिक्षा विभाग भी शिक्षकों से ऐसे कॉल्स से सतर्क रहने की अपील करते हुए एप का उपयोग कर अपने कार्रवाई को पूरा करने की बात कह रहा है। विभाग का कहना है कि ऐसे ठग गिरोह हमेशा से ही मौके की ताक में रहते हैं जिनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है।
इन्हे भी पढ़ें:
- 8th Pay Commission Update: 2026 में कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में होगा बंपर इजाफा! इतने फीसदी बढ़ सकता है DA,देखें
- Kanker News: माँ, पत्नी, बहन और बच्चों ने मिलकर उतारा मौत के घाट, पिता की इस लत ने पूरे परिवार को बनाया गुनहगार
- CG Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में 144 नए पदों पर होगी भर्ती, 12 नए PHC को मिली मंजूरी

Facebook


