CG Online Attendance Fraud : ऐप में अटेंडेंस लगाने वाले कर्मचारी सावधान! भूलकर भी न करें ये गलती, वरना हो सकते हैं ठगी का शिकार

Employees app attendance Cyber fraud : एक ऐसे ही ठग ने शिक्षक विशाल श्रीवास्तव को कॉल कर झांसे में लेने की कोशिश की लेकिन पहले से अलर्ट शिक्षक ने ठग को ही उलझा दिया और शिक्षकों को जागरूक करने के लिए इसका वीडियो भी बना दिया।

CG Online Attendance Fraud : ऐप में अटेंडेंस लगाने वाले कर्मचारी सावधान! भूलकर भी न करें ये गलती, वरना हो सकते हैं ठगी का शिकार
Modified Date: January 8, 2026 / 06:11 pm IST
Published Date: January 8, 2026 5:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तकनीकी खामियों को दूर करने के नाम पर ओटीपी की मांग
  • शिक्षकों से ऐसे कॉल्स से सतर्क रहने की अपील
  • ठग ने शिक्षक को कॉल कर झांसे में लेने की कोशिश की

अंबिकापुरGoverment Employees app attendance Cyber fraud, 1 जनवरी से सभी विभागों में शत प्रतिशत व समय से उपस्थिति के लिए ऐप अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया गया है। अभी इस एप में कई सारी तकनीकी खामियां भी सामने आ रही है और इन खामियों को दूर करने के नाम पर ठग गिरोह भी ठगी करने सक्रिय हो गए है। ऐसे में आपको सतर्क रहकर एप का उपयोग करने की जरूरत है।

तकनीकी खामियों को दूर करने के नाम पर ओटीपी की मांग

CG Online Attendance Fraud, दरसअल सरगुज़ा में शिक्षकों के पास ऐसे ही कॉल्स आ रहे हैं, जिसमे ठग एप में आ रही तकनीकी खामियों को दूर करने के नाम पर ओटीपी की मांग कर रहा है। (Goverment Employees app attendance Cyber fraud) एक ऐसे ही ठग ने शिक्षक विशाल श्रीवास्तव को कॉल कर झांसे में लेने की कोशिश की लेकिन पहले से अलर्ट शिक्षक ने ठग को ही उलझा दिया और शिक्षकों को जागरूक करने के लिए इसका वीडियो भी बना दिया।

शिक्षकों से ऐसे कॉल्स से सतर्क रहने की अपील

ऐसे में साफ है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ठग गिरोह अपनी मंशा में सफल भी हो सकते हैं (Goverment Employees app attendance Cyber fraud) ऐसे में शिक्षा विभाग भी शिक्षकों से ऐसे कॉल्स से सतर्क रहने की अपील करते हुए एप का उपयोग कर अपने कार्रवाई को पूरा करने की बात कह रहा है। विभाग का कहना है कि ऐसे ठग गिरोह हमेशा से ही मौके की ताक में रहते हैं जिनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com