नई दिल्ली । चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने टैक्स चोरी के आरोपों के बीच अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं। इस स्मार्टफोन का नाम Oppo Reno 8Z हैं, जिसमें यूजर्स को 64 मेगा पिक्सल कैमरे के साथ ढेरी सारे फीचर्स मिलेंगे। इसे मिड – रेंज फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया हैं।
Oppo Reno 8Z 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रहा है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस फोन को 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया जा रहा है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है।
Read more : विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच क्या था विवाद? BCCI के पदाधिकारी ने किया सनसनीखेज खुलासा
समें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।