कोयला ब्लॉक आवंटन पर विपक्ष के आरोप निराधार: गोवा सरकार

कोयला ब्लॉक आवंटन पर विपक्ष के आरोप निराधार: गोवा सरकार

कोयला ब्लॉक आवंटन पर विपक्ष के आरोप निराधार: गोवा सरकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: March 31, 2021 11:15 am IST

पणजी, 31 मार्च (भाषा) गोवा के उद्योग मंत्री विश्वजीत राणे ने एक दिन पहले कोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर विपक्ष द्वारा विधानसभा में प्रश्नकाल को स्थगित करने पर कहा कि ‘‘वे अकारण शोर मचा रहे थे।’’

उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी कंपनी को कोयला ब्लॉक आवंटित नहीं किया गया है, इसलिए भ्रष्टाचार के आरोप ‘‘निराधार’’ हैं।

विपक्ष ने मंगलवार को प्रश्नकाल रोकते हुए आरोप लगाया था कि राज्य सरकार 1,000 करोड़ रुपये के कोयला ब्लॉक घोटाले में शामिल है और परियोजना के लिए सलाहकार के रूप में एक दागी कंपनी को नियुक्त किया गया था ।

 ⁠

इन आरोपों का जवाब देते हुए राणे ने संवाददाताओं से कहा कि परियोजना के लिए चुने गए सलाहकार ने पहले भी 20 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ काम किया है और उन्हें कोयला ब्लॉकों का गहरा अनुभव है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में