राजधानी में मार्केट खोलने के आदेश जारी, सुबह 11 से 5 तक होगा समय, किस दिन खुलेंगी कौन सी दुकानें..देखिए | Orders issued to open markets in the capital, time will be from 11 to 5 in the morning, which shops will open on which day .. See

राजधानी में मार्केट खोलने के आदेश जारी, सुबह 11 से 5 तक होगा समय, किस दिन खुलेंगी कौन सी दुकानें..देखिए

राजधानी में मार्केट खोलने के आदेश जारी, सुबह 11 से 5 तक होगा समय, किस दिन खुलेंगी कौन सी दुकानें..देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : May 26, 2020/4:01 pm IST

भोपाल। व्यापारियों की मांग पर कलेक्टर ने मार्केट खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के बाद सिटी के साथ बैरागढ़ मार्केट खुलेगा। आदेश के अनुसार सुबह 11 बजे से 5 बजे तक ही खुल मार्केट सकेगा। वहीं शनिवार और मंगलवार को छोड़कर 5 दिन बैरागढ़ मार्केट खुलेगा ।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने लिखा कलेक्टर को लिखा पत्र, दुकानों…

जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार सिटी में सोमवार और गुरुवार को रेडीमेड, इलेक्ट्रॉनिक क्रोकरी की दुकान खुलेंगी। मंगलवार और शुक्रवार को सराफा, फुटवियर, जनरल स्टोर और कॉस्मेटिक की दुकानों को खोला जाएगा। वहीं बुधवार और शनिवार को साड़ी, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक होलसेल की दुकानें खुलेगी।

ये भी पढ़ें: तीन क्लस्टर में बांटे जाएंगे बाजार, व्यापारियों को दी जाएगी अहम जिम…

राजधानी भोपाल में सातों दिन निजी बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा बंद रहेंगे। बाजार जाने के लिए लोगों को खुद के वाहनों से जाना होगा।