ओयो को आईपीओ के जरिये 6,650 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

ओयो को आईपीओ के जरिये 6,650 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

ओयो को आईपीओ के जरिये 6,650 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली
Modified Date: December 23, 2025 / 03:58 pm IST
Published Date: December 23, 2025 3:58 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) ओयो की मूल कंपनी प्रिज्म को प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत नए निर्गम के जरिये 6,650 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।

यात्रा एवं होटल बुकिंग से जुड़े प्रौद्योगिकी मंच के शेयरधारकों ने 20 दिसंबर, 2025 को आयोजित आम बैठक (ईजीएम) में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

ईजीएम में शेयरधारकों ने आईपीओ लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जिससे कंपनी को उपयुक्त समय पर सार्वजनिक बाजारों से पूंजी जुटाने में मजबूती मिलेगी। हालांकि, अभी यह नियामकीय स्वीकृतियों एवं बाजार की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।

 ⁠

ईजीएम की मंजूरी प्रिज्म के सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध होने की तैयारियों में एक महत्वपूर्ण कदम को दर्शाती है।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में