ओयो ने हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स से जुटाये 54 करोड़ रुपये

ओयो ने हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स से जुटाये 54 करोड़ रुपये

ओयो ने हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स से जुटाये 54 करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: January 6, 2021 1:50 pm IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो ने हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स से वित्तपोषण के सीरीज एफ1 दौर में 54 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

कंपनी रजिस्ट्रार को दी गयी सूचना में इसकी जानकारी मिली है। इसमें कहा गया है कि हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड ने निजी नियोजन के जरिये 100 रुपये अंकित मूल्य वाले 43.2 लाख रुपये प्रति सीरीज एफ1 सीसीसीपीएस के इश्यू मूल्य पर कुल 54 करोड़ रुपये के 125 सीरीज एफ1 अनिवार्य परिवर्तनीय संचयी तरजीही शेयरों (श्रृंखला एफ1 सीसीसीपीएस) लिये हैं।

हालांकि, संपर्क करने पर कंपनी ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

 ⁠

ओयो ने यह राशि ऐसे समय जुटायी है, जब वह कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से धीरे-धीरे उबरने लगी है।

पिछले महीने, कंपनी ने 300 कर्मचारियों को हटा दिया था। ये कर्मचारी मुख्य तौर पर मरम्मत और परिचालन विभाग से हटाये गये थे।

भाषा सुमन महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में