ओयो ने डीआरएचपी वापस लिया, पुनर्वित्त के बाद दोबारा आईपीओ के लिए आवेदन होगा: सूत्र |

ओयो ने डीआरएचपी वापस लिया, पुनर्वित्त के बाद दोबारा आईपीओ के लिए आवेदन होगा: सूत्र

ओयो ने डीआरएचपी वापस लिया, पुनर्वित्त के बाद दोबारा आईपीओ के लिए आवेदन होगा: सूत्र

:   Modified Date:  May 18, 2024 / 04:16 PM IST, Published Date : May 18, 2024/4:16 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) सॉफ्टबैंक समर्थित ओयो अपने बहुप्रतीक्षित आईपीओ के लिए दोबारा आवेदन करेगी।

सूत्रों ने कहा कि कंपनी डॉलर बॉन्ड की बिक्री के जरिए 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने की अपनी पुनर्वित्त योजना को अंतिम रूप देने के बेहद करीब है।

उन्होंने बताया कि इसलिए ओयो ने मौजूदा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) को वापस ले लिया है और पुनर्वित्त के बाद आईपीओ के लिए दोबारा आवेदन किया जाएगा।

एक सूत्र ने कहा कि 9-10 प्रतिशत सालाना की अनुमानित ब्याज दर पर डॉलर बॉन्ड की बिक्री के जरिए पुनर्वित्त योजना के लिए जेपी मॉर्गन संभावित लीड बैंकर है।

कंपनी बॉन्ड जारी होने के बाद नया डीआरएचपी दाखिल करेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)