Pakistan Stock Market after Operation Sindoor || Image- IBC24 News File
Pakistan Stock Market after Operation Sindoor: इस्लामाबाद: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।
बहरहाल इस पूरे जवाबी कार्रवाई का असर पाकिस्तान में हर तरफ नजर आ रहा है। बात करें पड़ोसी देश के शेयर बाजार की तो आज सैन्य कार्रवाई के बाद यहाँ बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। आज पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में 6200 अंको की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि इस दौरान भारतीय बाजार पूरी तरह स्थिर रहा। इसी तरह कराची स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स KSE-100 एक समय में 5.7% तक गिर गया जो कि 2021 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है।
Pakistan Stock Market after Operation Sindoor: शुरुआती घंटों में KSE-100 इंडेक्स 5.7% तक लुढ़का. अप्रैल 2025 में अब तक इंडेक्स 6% से अधिक गिर चुका है, जो अगस्त 2023 के बाद सबसे खराब मासिक प्रदर्शन है। साल की शुरुआत से अब तक (YTD) KSE-100 में लगभग 1.1% की गिरावट आई है, जबकि 2024 में यह 86% चढ़ा था।
BREAKING NEWS 🚨 📢
Pakistan stock exchange plunges 6,200 points after India’s strikes.
Meanwhile Indian stock market is stable.
— News Arena India (@NewsArenaIndia) May 7, 2025
गौरतलब है कि, भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओजेके) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत के इस कार्रवाई में करीब 100 आतंकवादी मारे गए है, जबकि बड़े पैमाने पर आतंकी घायल भी हुए है।
Pakistan Stock Market after Operation Sindoor: इस ऑपरेशन के कुछ ही घंटों बाद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “दुनिया को आतंकवाद के लिए शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए। #ऑपरेशनसिंदूर”
The world must show zero tolerance for terrorism. #OperationSindoor pic.twitter.com/dmcCLfbMjN
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 7, 2025
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये हमले आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजनाएं बनाई जा रही थीं। उन्होंने कहा, “हमारी कार्रवाई बहुत सावधानी से की गई है। पाकिस्तान की सेना के किसी ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने संयम से काम लिया है।”
Pakistan Stock Market after Operation Sindoor: सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। हमलों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट (पाकिस्तान) और पीओजेके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इन ठिकानों से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे आतंकी संगठनों के नेता काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन की निगरानी खुद की और सभी 9 ठिकानों पर हमले सफल रहे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर पर बुधवार सुबह 10 बजे प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी, जिसमें और जानकारी दी जाएगी।
पाकिस्तान के आतंकी हमलों पर किये गए सैन्य कार्रवाई पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस बारें में कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, “भारत की यह अडिग नीति होनी चाहिए कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवाद के सभी स्रोतों का पूरी तरह से सफाया किया जाए, और यह नीति हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित से प्रेरित होनी चाहिए।”
Pakistan Stock Market after Operation Sindoor: उन्होंने आगे लिखा, “यह समय एकता और एकजुटता का है। 22 अप्रैल की रात से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यह स्पष्ट रूप से कह रही है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में राष्ट्र की कार्रवाई को लेकर सरकार को हमारा पूर्ण समर्थन रहेगा। कांग्रेस पार्टी हमारे सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।”
भारत की यह अडिग नीति होनी चाहिए कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवाद के सभी स्रोतों का पूरी तरह से सफाया किया जाए, और यह नीति हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित से प्रेरित होनी चाहिए।
यह समय एकता और एकजुटता का है। 22 अप्रैल की रात से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 7, 2025
पाकिस्तान के सीमाई इलाकों में मौजूद आतंकी कैम्पो पर किये गये भारतीय सेना की स्ट्राइक के बाद AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, “मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!”
मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द! #OperationSindoor
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 7, 2025
सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर राजद के शीर्ष नेता तेजस्वी यादव के प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल सोशल मीडिया पर लिखा है कि, “भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे।
भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है।
Pakistan Stock Market after Operation Sindoor: हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुँह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है।
हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद! #IndianArmy #india”
भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे।
भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है।
हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम… pic.twitter.com/1t9OtLAOhu
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 7, 2025
भारतीय सेना ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर 6-7 मई की रात पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की है। वही अंधाधुंध शेलिंग और गोलीबारी में 3 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से किये गए इस हमले का उचित तरीके से जवाब दिया जा रहा है।’
वही पाकिस्तानी फायरिंग में मारे गए नागरिकों की पहचान सगरा, मेंढर के रहने वाले मोहम्मद आदिल, बालाकोट तहसील के रहने वाले सलीम हुसैन और मनकोट की निवासी रूबी कौर के तौर पर हुई हैं।
Pakistan Stock Market after Operation Sindoor: भारत के पाकिस्तान आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये शुभम द्विवेदी के पिता सैन्य द्विवेदी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत की है। उन्होंने कहा है कि, “मैं लगातार खबरें देख रहा हूं। मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश के लोगों का दर्द सुना। जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को नष्ट किया है, उसके लिए मैं अपनी सेना को धन्यवाद देता हूं। जब से यह खबर सुनी है तब से मेरा पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है।”
#WATCH | #OperationSindoor | Sanjay Dwivedi, father of Shubham Dwivedi, who lost his life in #PahalgamTerroristAttack, says, “I am continuously watching the news. I salute the Indian army and thank PM Modi, who listened to the pain of the country’s people. The way the Indian… pic.twitter.com/QWJ5HYYihI
— ANI (@ANI) May 7, 2025
भारत ने बुधवार की रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में करीब 100 आतंकियों की मौत हुई है और 55 से ज्यादा घायल हुए हैं। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।
Pakistan Stock Market after Operation Sindoor: वहीं भारत के तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हमला करने के बाद भारत में भी विमान सेवा प्रभावित हुई है। इंडिगो की तरफ से जारी किए गए एक बयान के अनुसार, इंडिगो श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ाने प्रभावित हुई है। इतना ही बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें भी मौजूदा हवाई प्रतिबंधों से प्रभावित है।
Jaish stronghold in Bhawalpur targeted in India missile strike, Pakistan confirms 24 impacts
Read @ANI story | https://t.co/0eRuzzs4D5#Bhawalpur #Pakistan #OpSindoor pic.twitter.com/jG35UVzLaZ
— ANI Digital (@ani_digital) May 7, 2025