पाकिस्तान, अमेरिका जवाबी शुल्क पर बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमत

पाकिस्तान, अमेरिका जवाबी शुल्क पर बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमत

पाकिस्तान, अमेरिका जवाबी शुल्क पर बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमत
Modified Date: June 17, 2025 / 07:04 pm IST
Published Date: June 17, 2025 7:04 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 17 जून (भाषा) पाकिस्तान और अमेरिका ने जवाबी शुल्क पर बातचीत को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है, जिसका मकसद जल्द से जल्द व्यापार समझौते को अंतिम रूप देना है।

रेडियो पाकिस्तान ने मंगलवार को बताया कि वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के बीच सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई बैठक में इस आशय का समझौता हुआ।

 ⁠

चर्चा व्यापार, निवेश और पारस्परिक रूप से लाभकारी आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में सार्थक जुड़ाव पर केंद्रित थी।

रेडियो पाकिस्तान ने बताया, ”दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए कि आने वाले दिनों में पारस्परिक रूप से सहमत मसौदे के बाद तकनीकी स्तर पर आगे चर्चा होगी।”

पाकिस्तान का अमेरिका के साथ तीन अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार अधिशेष है और वह अमेरिका को अपने निर्यात पर संभावित रूप से 29 प्रतिशत शुल्क का सामना कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल में दुनिया भर के देशों के साथ व्यापार घाटे को कम करने के लिए शुल्क बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

इसके अलावा, मंगलवार को इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सोमवार रात अमेरिकी वाणिज्य मंत्री के साथ उनकी रचनात्मक और सकारात्मक बातचीत हुई।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में