पैनासोनिक इंडिया के चैयरमैन मनीष शर्मा ने इस्तीफा दिया

पैनासोनिक इंडिया के चैयरमैन मनीष शर्मा ने इस्तीफा दिया

पैनासोनिक इंडिया के चैयरमैन मनीष शर्मा ने इस्तीफा दिया
Modified Date: November 8, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: November 8, 2025 1:17 pm IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के चेयरमैन मनीष शर्मा ने एक दशक से अधिक समय तक उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद विनिर्माता कंपनी का नेतृत्व करने के बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

शर्मा को 2012 में पैनासोनिक इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ के रूप में पदोन्नत किया गया था और वह तब से कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं। वह इस साल के अंत तक अपने पद पर बने रहेंगे।

शर्मा ने पीटीआई-भाषा से इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, ”यह एक निजी और सोच-समझकर किया गया फैसला है, और मैं देश के विनिर्माण क्षेत्र को आगे बढ़ाने में योगदान देता रहूंगा।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि वह अपना ‘नोटिस पीरियड’ पूरा करने के बाद जनवरी 2026 में अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे।

पैनासोनिक ने भी एक बयान में इस घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि शर्मा ने भारत में पैनासोनिक की व्यावसायिक रणनीति, वृद्धि पथ और संगठनात्मक कार्य संस्कृति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में