पारादीप पोर्ट ने चालू वित्त वर्ष में 15 करोड़ टन माल ढुलाई का लक्ष्य तय किया
पारादीप पोर्ट ने चालू वित्त वर्ष में 15 करोड़ टन माल ढुलाई का लक्ष्य तय किया
कोलकाता, सात मई (भाषा) देश के शीर्ष बंदरगाहों की सूची में सबसे ऊपर आने की कोशिश के तहत पारादीप पोर्ट ट्रस्ट ने चालू वित्त वर्ष में 15 करोड़ टन माल ढुलाई का लक्ष्य तय किया है।
ट्रस्ट के चेयरमैन पीएल हरनाध ने रविवार को बताया कि बंदरगाह की क्षमता 2047 तक 50 करोड़ टन करने की योजना पर काम जारी है।
उन्होंने कहा कि ओडिशा में स्थित यह बंदरगाह 2022-23 में 13.53 करोड़ माल ढुलाई के साथ देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों में दूसरे स्थान पर था। शीर्ष पर गुजरात का कांडला बंदरगाह रहा, जहां माल ढुलाई सिर्फ 25 लाख टन अधिक थी।
हरनाध ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, “चालू वित्त वर्ष में माल ढुलाई का लक्ष्य 15 करोड़ टन है। यदि सबकुछ योजना के अनुसार हुआ तो हम माल ढुलाई के मामले में देश के प्रमुख बंदरगाहों में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “बंदरगाह की क्षमता उपयोग को बढ़ाने की रणनीति में “शुल्क को स्थिर रखना, प्रतिस्पर्धा के लिए तटीय नौवहन पर जोर, बंदरगाह आधारित औद्योगीकरण के लिए भूमि आवंटन और माल के प्रकार को बढ़ाना शामिल हैं।”
उन्होंने कहा कि पारादीप पोर्ट के चारों घाटों का 80 प्रतिशत काम मशीनीकृत है और 2030 तक इसे 100 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



