Paras Defence and Space Technologies Share: पारस डिफेंस का धमाका, सिर्फ 27 दिन में रिटर्न देख उड़ जाएंगे होश – NSE: PARAS, BSE: 543367
Paras Defence and Space Technologies Share: पारस डिफेंस का धमाका, सिर्फ 27 दिन में रिटर्न देख उड़ जाएंगे होश
(Paras Defence and Space Technologies Share: IBC24 News Customize)
- पारस डिफेंस के शेयर 27 दिन में 802 से बढ़कर 1945 रुपये तक पहुंचे।
- मई में अब तक शेयरों में 32% की तेजी आई है।
- कंपनी अपने शेयर को 2 हिस्सों में बांटने जा रही है (स्टॉक स्प्लिट)।
Paras Defence and Space Technologies Share: हाल ही में पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के स्टॉक्स ने शेयर बाजार में धमाल मचा दिया है। सिर्फ 27 ट्रेडिंग सेशंस में कंपनी के शेयर 802 रुपये से बढ़कर 1945 रुपये तक पहुंच गए, यानी लगभग 142% का रिटर्न दिया। हालांकि सोमवार को शेयर 4% गिरकर 1714.70 रुपये पर बंद हुए। मई में अब तक इसके शेयरों में 32% की बढ़त देखने को मिली है, जबकि अप्रैल में 42.5% और मार्च में 10% की तेजी दर्ज की गई थी।
इजरायली कंपनी के साथ MoU से बढ़ी उम्मीदें
पारस डिफेंस ने इजरायल की हेवेन्सड्रोन्स लिमिटेड के साथ एक समझौता (MoU) किया है। इस करार का मकसद भारतीय और वैश्विक डिफेंस सेक्टर में बिजनेस के नए अवसर तलाशना और कंपनी की पहुंच को बढ़ाना है। इस साझेदारी के चलते निवेशकों को कंपनी के भविष्य को लेकर काफी उम्मीदें हैं, जिससे शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई है।

स्टॉक बंटवारे की तैयारी में कंपनी
पारस डिफेंस अपने शेयरों का स्प्लिट यानी बंटवारा करने जा रही है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू के 1 शेयर को 5-5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटेगी। इससे छोटे निवेशकों को शेयर खरीदने में आसानी होगी और कंपनी के शेयरों की तरलता भी बढ़ेगी। लेकिन, अभी स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
आईपीओ से लेकर अब तक का सफर
पारस डिफेंस का आईपीओ सितंबर 2021 में 175 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर लॉन्च हुआ था और यह 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2021 को BSE पर 475 रुपये पर लिस्ट हुए थे। अब यह स्टॉक 1700 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी जबरदस्त ग्रोथ को दर्शाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



