आने वाले दिनों में विनिर्माण कार्यों के कुछ हिस्से फिर से शुरू होंगे: जेएलआर
आने वाले दिनों में विनिर्माण कार्यों के कुछ हिस्से फिर से शुरू होंगे: जेएलआर
नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर ने सोमवार को कहा कि वह आने वाले दिनों में आंशिक रूप से विनिर्माण कार्यों को फिर से शुरू करेगी।
इस महीने की शुरुआत में साइबर हमले के कारण ब्रिटेन की इस लग्जरी कार कंपनी का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया था।
टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को जगुआर लैंड रोवर के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि कंपनी साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों, ब्रिटेन सरकार की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटना दोबारा न हो।
प्रवक्ता ने कहा, ”हमारे परिचालन का नियंत्रित, चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ होने के साथ ही हम अपने विश्वस्तरीय वाहनों के निर्माण की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। आज हम अपने सहयोगियों, खुदरा विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं को बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में हमारे विनिर्माण कार्यों के कुछ हिस्से फिर से शुरू हो जाएंगे।”
उन्होंने कहा, ”हम साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों, ब्रिटेन सरकार के एनसीएससी और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारा काम सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से फिर से शुरू हो।”
प्रवक्ता ने जेएलआर से जुड़े सभी लोगों को उनके निरंतर धैर्य, समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



