अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 3,48,847 इकाई पर पहुंची

अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 3,48,847 इकाई पर पहुंची

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 12:16 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 12:16 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) देश में कारखानों से कंपनी डीलरशिप तक यात्री वाहनों की आपूर्ति अप्रैल में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में चार प्रतिशत बढ़कर 3,48,847 इकाई हो गयी। उद्योग संगठन सियाम ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल अप्रैल में 3,35,629 इकाइयों की आपूर्ति की गई थी।

सियाम ने एक बयान में कहा कि हालांकि, अप्रैल में कुल दोपहिया वाहनों की आपूर्ति 17 फीसदी घटकर 14,58,784 इकाई रह गई।

अप्रैल 2024 में मोटरसायकिल, स्कूटर और मोपेड की थोक बिक्री 17,51,393 इकाई थी।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)