नवंबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 3.47 लाख इकाई पर: सियाम

नवंबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 3.47 लाख इकाई पर: सियाम

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 02:37 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 02:37 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) मांग मजबूत रहने से नवंबर महीने में यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 3,47,522 इकाई रही।

पिछले साल नवंबर में 3,33,833 यात्री वाहनों की वाहन विनिर्माताओं ने वितरकों तक आपूर्ति की थी।

वाहन विनिर्माताओं के निकाय सियाम के शुक्रवार को जारी नवंबर की बिक्री के आंकड़े के अनुसार हालांकि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले साल के इसी महीने 16,23,399 इकाई की तुलना में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 16,04,749 इकाई रही।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने एक बयान में कहा कि नवंबर में कुल तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री में भी सालाना आधार पर एक प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 59,350 इकाई रही।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण