पटेल इंजीनियरिंग, उसकी भागीदार को एनएचपीसी से मिला 3,637 करोड़ रुपये का ठेका

पटेल इंजीनियरिंग, उसकी भागीदार को एनएचपीसी से मिला 3,637 करोड़ रुपये का ठेका

Edited By :  
Modified Date: August 28, 2023 / 06:40 PM IST
,
Published Date: August 28, 2023 6:40 pm IST
पटेल इंजीनियरिंग, उसकी भागीदार को एनएचपीसी से मिला 3,637 करोड़ रुपये का ठेका

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) बुनियादी ढांचा कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड और उसके एक संयुक्त उद्यम भागीदार को अरुणाचल प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी से 3,637 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

पटेल इंजीनियरिंग ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अनुबंध में उसकी हिस्सेदारी 1,818.56 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने कहा, ‘‘पटेल इंजीनियरिंग को संयुक्त उद्यम भागीदार के साथ एनएचपीसी लिमिटेड से लॉट-4 के सिविल कार्यों के निर्माण के लिए दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना का ठेका मिला है।’’

कंपनी ने इस 50:50 संयुक्त उद्यम में अपने भागीदार के नाम का खुलासा नहीं किया है।

इस परियोजना में एनएचपीसी की 2,880 मेगावाट दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना के लिए सुरंग आदि का निर्माण शामिल है।

यह परियोजना 86 माह में पूरी की जाएगी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)