Indore News: निकिता निकली नाजिया! युवक से धर्म छुपाकर की शादी, असली पहचान सामने आते ही युवती फरार, अब थाने पहुंचा पीड़ित
Indore News: निकिता निकली नाजिया! युवक से धर्म छुपाकर की शादी, असली पहचान सामने आते ही युवती फरार, अब थाने पहुंचा पीड़ित
Indore News/Image Source: IBC24
- शादी के नाम पर रची गई साजिश,
- पहचान और धर्म छुपाकर युवक को बनाया शिकार,
- परशुराम सेना संग थाने पहुंचा पीड़ित,
इंदौर: Indore News: इंदौर में एक युवक के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल, इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह मज़दूरी का काम करता है। फरवरी 2024 में युवक की शादी के लिए मुकेश नामक व्यक्ति ने एक महिला का प्रस्ताव दिया और शादी कराने के नाम पर युवक से 20 हज़ार रुपये ले लिए।
Read More: राजधानी में रिटायर्ड अफसर के सूने मकान में चोरी, अलमारी से उड़ाए 50 लाख के जेवर, पुलिस जांच में जुटी
Indore News: लेकिन जिस दिन शादी होनी थी उसी दिन मुकेश ने बताया कि युवती का इंदौर आते समय एक्सीडेंट हो गया है और अब वह शादी नहीं कर पाएगी। युवक के घर में शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी इसलिए नरेंद्र नामक युवक से परिजनों ने दूसरी लड़की के बारे में जानकारी ली। तब नरेंद्र ने बताया कि एक युवती है जिसका नाम निकिता है और वह एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से है। इसके बदले नरेंद्र और उसके साथियों ने युवक के परिवार से 3 लाख रुपये ले लिए।
Indore News: इसके बाद युवक और निकिता की शादी हो गई। शादी के कुछ दिनों बाद निकिता कई बार मुस्लिम भगवान का ज़िक्र करने लगी जिससे युवक और उसके परिवार को संदेह हुआ। जब परिवार ने जांच की तो पता चला कि युवती का असली नाम नाज़िया है और वह पहले से शादीशुदा है। इस सच्चाई का पता चलते ही नाज़िया घर से बिना बताए गायब हो गई। इसके बाद युवक और उसके परिजनों को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पीड़ित युवक परशुराम सेना के साथ पुलिस मुख्यालय पहुंचा और वहाँ ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत दर्ज करवाई।

Facebook



