नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने शनिवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका कर पश्चात संचयी शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 140.35 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की इसी अवधि में उसका चालू परिचालन से कर पश्चात शुद्ध लाभ 78.83 करोड़ रुपये था।
कंपनी की परिचालन आय जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के दौरान 11 प्रतिशत बढ़कर 1,343.18 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,205.06 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के पास 31 मार्च 2024 तक कुल 18,663 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)