पेटीएम मनी ने ईटीएफ पेश किया, डेढ़ साल में एक लाख उपयोक्ताओं का लक्ष्य

पेटीएम मनी ने ईटीएफ पेश किया, डेढ़ साल में एक लाख उपयोक्ताओं का लक्ष्य

पेटीएम मनी ने ईटीएफ पेश किया, डेढ़ साल में एक लाख उपयोक्ताओं का लक्ष्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: October 26, 2020 2:24 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी पेटीएम ने सोमवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी के बाद अपने प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) शुरू किया है।

एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) प्रतिभूतियों का एक संग्रह है, जिसे लोग स्टॉक एक्सचेंज में ब्रोकरेज फर्म के माध्यम से खरीद या बेच सकते हैं।

पेटीएम मनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वरुण श्रीधर ने बयान में कहा, ‘‘ईटीएफ निवेश के ऐसे रास्ते हैं, जिन्हें हर किसी को अपने पोर्टफोलियो में कम लागत पर सूचकांक या बाजार से जुड़े रिटर्न कमाने के लिये जोड़ना चाहिए … हम आवश्यक कारकों के साथ एक उपयोक्ता के अनुकूल इंटरफेस की पेशकश कर रहे हैं, ताकि वे असानी से निर्णय ले सकें और अपनी पसंद के ईटीएफ में आसानी से निवेश करें।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि कंपनी अगले 12-18 महीनों में ईटीएफ में मंच के माध्यम से निवेश करने के लिये एक लाख उपयोक्ताओं को लक्ष्य कर रही है।

भाषा सुमन अजय

अजय


लेखक के बारे में