पेटीएम के समूह सीएफओ देवड़ा कंपनी के निदेशक मंडल से हटेंगे, पूर्व नौकरशाह बिमल जुल्का का इस्तीफा

पेटीएम के समूह सीएफओ देवड़ा कंपनी के निदेशक मंडल से हटेंगे, पूर्व नौकरशाह बिमल जुल्का का इस्तीफा

पेटीएम के समूह सीएफओ देवड़ा कंपनी के निदेशक मंडल से हटेंगे, पूर्व नौकरशाह बिमल जुल्का का इस्तीफा
Modified Date: July 22, 2025 / 09:44 pm IST
Published Date: July 22, 2025 9:44 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) पेटीएम का संचालन करने वाली वन97 कम्युनिकेशंस के समूह मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) मधुर देवड़ा निदेशक मंडल से हटेंगे। वह फिर से नियुक्ति नहीं चाह रहे हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पेटीएम के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक और पूर्व नौकरशाह बिमल जुल्का ने भी निदेशक मंडल (बोर्ड) से इस्तीफा दे दिया है।

देवड़ा पेटीएम के अध्यक्ष और समूह मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में अपनी पूर्णकालिक भूमिका जारी रखेंगे और कारोबार के विस्तार और लाभ को मजबूत करने में सीईओ का सहयोग भी करेंगे।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैं लगभग ढाई-तीन साल से बोर्ड में हूं। मेरा कभी इरादा नहीं था कि यह स्थायी हो। हम बोर्ड में एक कार्यकारी निदेशक चाहते थे, इसलिए मैंने एक कार्यकाल पूरा किया…।’’

पेटीएम की ‘जनरल काउंसिल’ उर्वशी सहाय को पूर्णकालिक निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया जाएगा और उन्हें पांच साल के कार्यकाल के लिए कंपनी का प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी नियुक्त किया जाएगा।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में