पीडीआईएल ने 2020-21 के लिये सरकार को 6.93 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

पीडीआईएल ने 2020-21 के लिये सरकार को 6.93 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

पीडीआईएल ने 2020-21 के लिये सरकार को 6.93 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: March 30, 2021 4:59 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लि. (पीडीआईएल) ने मंगलवार को सरकार को 2019-20 के लिये लाभांश के रूप में 9.55 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। साथ ही 2020-21 के लिये अंतरिम लाभांश के रूप में 6.93 करोड़ रुपये का चेक दिया।

आधिकारिक बयान के अनुार पीडीआईएल के निदेशक (वित्त) सुधाकर रमैया ने उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा को चेक सौंपे। इस मौके पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पीडीआईएल को 2019-20 में परिचालन से 133.01 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि कुल आय 142.16 करोड़ रुपये रही। कंपनी का शुद्ध लाभ 31.83 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का यह अबतक का सबसे अच्छा वित्तीय प्रदर्शन है।

 ⁠

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में