8th Pay Commission Pension Calculator: दोगुने से ज्यादा बढ़ जाएगा पेंशन!.. 8वां वेतनमान लागू होने से कर्मचारियों की हो जाएगी चांदी, देखें पूरा गणित

केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) हर दस साल में एक बार गठित किया जाता है। सातवें वेतन आयोग का गठन 28 फरवरी 2014 को हुआ था। इसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर ने की और इसे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 18 महीने का समय दिया गया था।

8th Pay Commission Pension Calculator: दोगुने से ज्यादा बढ़ जाएगा पेंशन!.. 8वां वेतनमान लागू होने से कर्मचारियों की हो जाएगी चांदी, देखें पूरा गणित

Pension Will Increase in 8th Pay Commission || Image- Freefincal Youtube File

Modified Date: June 8, 2025 / 12:38 pm IST
Published Date: June 8, 2025 12:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 8वें वेतन आयोग से रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में 1.92 या 2.28 गुना बढ़ोतरी संभव।
  • आयोग की रिपोर्ट 2026 की पहली छमाही में आएगी, पेंशन में होगा पूर्वव्यापी संशोधन।
  • 2000 ग्रेड पे वाले रिटायर्ड कर्मियों की पेंशन ₹13,000 से बढ़कर ₹27,040 तक जा सकती है।

Pension Will Increase in 8th Pay Commission: नई दिल्ली: साल 2025 के शुरुआत में हुई बैठक में मोदी कैबिनेट ने 8वां वेतन आयोग गठन करने की मंजूरी दी थी। जाहिर है केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से देशभर में लाखों सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि 8वें वेतन आयोग को 2026 से लागू किया जाएगा।

Read More: DA Hike: फंस गया इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता! जानें कब तक नहीं होगा बढ़े हुए DA का भुगतान

बढ़ जाएगा पेंशन

Pension Will Increase in 8th Pay Commission: बहरहाल इस वेतनमान का सबसे ज्यादा फायदा सेवानिवृत्त हो चुके सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है। ‘मनीकंट्रोल’ के अनुसार, 8वें वेतन आयोग में अगर 1.92 या 2.28 फिटमेंट फैक्टर को सरकार मंज़ूरी देती है तो पेंशन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 2000 ग्रेड पे के रिटायर्ड कर्मियों की मौजूदा पेंशन ₹13,000/ माह है जो 1.92 फिटमेंट फैक्ट लागू होने पर ₹24,960/माह व 2.28 फिटमेंट फैक्टर लागू होने पर ₹27,040/माह हो सकती
है।

 ⁠

टीओआर की अधिसूचना जल्द

Pension Will Increase in 8th Pay Commission: फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में तेजी ला दी है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि टीओआर (Terms of Reference) को अगले दो से तीन सप्ताह में अधिसूचित कर दिया जाएगा और इसके साथ ही पैनल के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

कर्मचारियों को बकाया राशि का भुगतान

Pension Will Increase in 8th Pay Commission: आयोग को अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कम से कम एक वर्ष का समय दिया जा सकता है। इस तरह रिपोर्ट 2026 की पहली छमाही तक सरकार को सौंपी जा सकती है। हालांकि, वेतन और पेंशन में संशोधन 1 जनवरी 2026 से पूर्वव्यापी रूप से किए जाएंगे और कर्मचारियों को बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा।

Read Also: RBI Increase Gold LTV Ratio: खुशखबरी.. अब सोना गिरवी रखने पर मिलेगा 10 प्रतिशत ज्यादा पैसा.. RBI ने बढ़ाया LTV का अनुपात

सातवें वेतन आयोग का संदर्भ

Pension Will Increase in 8th Pay Commission: केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) हर दस साल में एक बार गठित किया जाता है। सातवें वेतन आयोग का गठन 28 फरवरी 2014 को हुआ था। इसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर ने की और इसे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 18 महीने का समय दिया गया था। वहीं, 01 जनवरी 2016 को लागू किए 7वें केंद्रीय वेतन आयोग ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन व भत्ते में साथ ही पेंशन में भी 23.55% की वृद्धि की थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown