Petrol-Diesel Prices Increased

Petrol-Diesel Prices Increased : महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल..! राज्य सरकार ने किया ऐलान, इतने रुपए बढ़े तेल के दाम

Petrol-Diesel Prices Increased : अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल 3.0 रुपए प्रति लीटर और डीजल 3.50 रुपए प्रति लीटर मंहगा हो गया है।

Edited By :   Modified Date:  June 15, 2024 / 05:11 PM IST, Published Date : June 15, 2024/5:10 pm IST

Petrol-Diesel Prices Increased : बेंगलुरु। लोकसभा चुनाव होने के बाद अब एक बार फिर से कर्नाटक राज्य की जनता को महंगाई का जोर का झटका लगा है। कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बिक्री कर बढ़ाने के फैसला लिया है, जिसके चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो गया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर कर्नाटक एल्स टैक्स (KST) 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत और डीजल पर 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है। जिसका साधा असर कर्नाटक के लोगों की जेब पर पड़ेगा।

read more : Sahitya Akademi Award 2024 : साहित्य अकादमी के युवा और बाल साहित्य पुरस्कार-2024 की घोषणा, यहां देखें सभी विजेताओं के नाम 

पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा

Petrol-Diesel Prices Increased : राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल 3.0 रुपए प्रति लीटर और डीजल 3.50 रुपए प्रति लीटर मंहगा हो गया है। वित्त विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि बदले हुए दाम तत्काल प्रभार से लागू होंगे। बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत अब 99.84 प्रति लीटर और डीजल 85.93 प्रति लीटर पर बिक रहा है।

अन्‍य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल की बात करें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 87.62 रुपये है। वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपये है। कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है और चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

कच्चे तेल के दाम

इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 82 डॉलर के पार है। ब्रेंट क्रूड 82.62 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 78.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शनिवार), 15 जून, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp